Monday, August 27, 2007

कोई है!
जिस तरफ भी रुख करुं,
हवा साथ देती नही,
जिस डाल कि तरफ बढ़ुँ,
है मुह मोड़ लेती वही,
बढ़ रहा अकेला पन है,
मिलती कोइ संगत नही,
जिसको भी साथ माना ,
छोड़ दूर चला गया वही।।

Thursday, August 23, 2007

Awesome Chameli Song (Jaane - Soul of Chameli)
A must listen to everyone...

भीगी हुई कोइ शाम वो,
महका हुआ कोइ नाम वो,
बिन बात ही होती है नीलाम वो,
मशहूर है फिर भी बदनाम वो,
जाने ...हुआ है आज क्या हमें ना हम...
जाने... क्यूँ हमको याद आये वो.....

अब इस तरह उसको सोचता हूं,
गुजरे हुऐ वो पल रोकता हूं,
वो पल कही् खो गये हैँ जो अपने,
और साथ भी खो गये है जो सपने,
जाने... हुआ हैं आज क्या हमें ना हम,
जाने क्यू हमको याद आये वो......

वो रोशनी वो आग है
या फिर कोइ चिराग है
जिसे धीरे‍ धीरे है जलना
जिसे इस तरह ही है चलना
किसी मोड़ पे वो आज भी
कंडील सी जलेगी
शहर की धूप सी
बेवक्त ही ढलेगी
क्यूँ हमको याऽऽऽऽऽद....

भीगी हुई कोइ शाम वो,
महका हुआ कोइ नाम वो,
बिन बात ही होती है नीलाम वो,
मशहूर है फिर भी बदनाम वो,
जाने ...हुआ है आज क्या हमें ना हम...
जाने... क्यूँ हमको याद आये वो.....

Sunday, August 19, 2007

यादेँ
खुशनुमा यादो के झोंके,
अतीत की दीवारो को पार कर,
हौले से आते है ,
और चुपके से,
कानो के पीछे सहला कर,
अपने सँग ले जाते है।
वो
छू गई मन्द मदमस्ती से,
उसकी गीली हँसी मुझे,
कहकहो मेँ उसके,
लगा जीवन का सार मुझे,
सँजो के रखना चाहता था,
हर उस पल का हिसाब मैं,
पर खो गयी यादो से,
वो भी, उसकी हँसी भी।
"काश"
कहता है दिल आज ये,
काश, ये काश ना होता ।
जो भी माँगा था जीवन से,
काश वो मेरा अपना होता ।।